Posts

Showing posts from 2016

black & white

Image
अगर e-money और banking के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है तो 500 से ऊपर के नोटों को चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब 2000 के नोट चेंज के लिए दुकानदारों के पास पहुँचने शुरू हो गए हैं और इस replacement के लिए उन्हें बैंक जाने की जरूरत भी नहीं है। धक्के चाहे जो खाए बड़े नोट अपनी जगह पहुँच ही जाएँगे। अब हर दुकान के लिए swipe machine अनिवार्य करने का भी समय आ गया है। हमारे समाज में हमें भ्रष्टाचार की इतनी आदत हो गयी है कि वह गलत लगता ही नहीं, हम अपनी भूमिका कम करने के बजाय बड़े बड़े नामों का पाठ शुरू कर देते हैं। फिर वही घिसे पिटे dialogues  जैसे कुछ नहीं हो सकता। हाँ बहुत सारी कमियाँ होंगी और राजनीतिक लक्ष्य भी होंगे इससे इंकार नहीं किया जा सकता। साथ ही यह कालेधन के खिलाफ एक साहसिक और बड़ा कदम भी है यह भी सच है जिसकी सराहना होनी ही चाहिए। बाकी हमें humour तो ढूँढते रहना चाहिए 😂😂😂😊😊😀😁😁 🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹     ⏩मेरा गाँव      ⏩to Intellectuals  ⏩citizenship   ⏩JNU/CAA/NRC ⏩Harishnakr Parsai ⏩Swastik ********************** (43) *******...