Posts

Showing posts from March, 2018

fake news

Image
Fake News *****  हलाँकि समाचार का मतलब समझने वाले लोगों ने news channels और कथित निष्पक्ष social platform से खुद को एक तरह से अलग कर रखा है और महज मनोरंजन तक की उनकी भूमिका को स्वीकार रहे हैं, जबकि ए लोग बहुत बड़े समूह को प्रभावित करते हैं और राय बनाने की आक्रामक व्यवस्थित बाज़ार वादी तरीक़े से किसी प्रायोजित एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। जबकि इसी internet से तमाम गंभीर लोग भी अपनी बातें कह रह रहे हैं, जिन्हें सुनने, देखने की किसी को फुर्सत नहीं है। बस कोई भी वाहियात बात और व्यक्ति न जाने कब इन अतिवादी मीडिया द्रष्टियों कि कृपा सी hero नहीं तो anti hero बन ही जाता है। फिर मुफ्त में 24×7 live telecast शुरू हो जाता है। अब मनोरंजन से समाचार को आजाद करने की जरूरत है या फिर इन चैनलों को news channels न कहा जाय और इनके अभिनेता को पत्रकार न कहा जाय। कुल मिलाकर समाचार क्या है? इसे परिभाषित करने की आवश्यकता है, कम से कम लगातार शोर मचाना तो समाचार बिलकुल भी नहीं हैऔर जब विश्वसनीयता का संकट हो तब.. मीडिया के उस सतर्क और गम्भीर पक्ष का सामने आना नितांत आवश्यक हो जाता है। वैसे विकल्प की कोई कमी नहीं है

Sponsored Media

Image
मीडिया - इस समय दो प्रकार की है-      1- गोदी मीडिया- सब कुछ बहुत सही हो रहा है, इससे अच्छा हो ही नहीं सकता, आज से पहले कुछ नहीं था। शीध्र ही दूध और घी की नदियां बहने लगेंगी और अब रामराज्य स्थापित होने वाला ही है.. बस जयकारा लगाते रहिए..       2- निष्पक्ष मीडिया- जिसका अपना ही एक पक्ष है। दलित, अल्पसंख्यक बेचारे इतने शोषित, उपेक्षित हैं कि इनसे कोई गलती हो ही नहीं सकती फिर इनकी गालीगलौज, हिंसा तो अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता को व्यक्त करने का संवैधानिक मौलिक अधिकार है।                  अब भाई मीडिया का तो अपना एक एजेंडा यानी पक्ष है और अपने मीडिया वालों का भी अपना एक घराना है कि किसको किस राग में बजना है तो यह भी निष्चित जैसा ही लगता है कि फलाना चैनल या फलाने का लेख है तो उसे इसी सीमित खास नजरिए से ही देखा, समझा या लिखा गया होगा। यानि कुछ भी निष्पक्ष नहीं है, अब कौन सी चीज किस स्तर पर प्रायोजित है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि news बाज़ार में है और एक उत्पाद की तरह है, जिसे मनोरंजक और आकर्षक भी होना है, साथ ही सन सनी भी पैदा करना है। ऐस में news की reporting के बजाय, उनको