Posts

Showing posts with the label संवाद

TATA

Image
 रतन टाटा जी को श्रद्धांजली  आने जाने का अंतहीन सिलसिला कुछ भी किसी के बगैर रुकता नहीं है सब जैसे था वैसे ही चलता रहता है अगर कोई यह सोचता है कि उसके बगैर दुनिया ठहर जाएगी तो उसे मालूम होना चाहिए कि उसके बगैर भी दुनिया चल रही थी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी हो सकता है और बेहतर होगी या और बदतर होगी यह भला किसे मालूम है कि कब क्या कहां कैसे होगा बस हमको कोशिश करते रहना हैं और चीजें जैसे होनी चाहिए वैसी ही होती रहें, यह और है कि हमें लगता है कि वह ठीक नहीं है पर यह हमारी अपनी व्यक्तिगत धारणा है कि हम चाहते हैं कि कोई चीज कैसी रहे मेरे अनुकूल रहे मैं जैसा चाहता हूं वैसा रहे पर यह मुमकिन नहीं है उसका होना अपने आप में एक स्वतंत्र तरीके से होना है जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं हो सकता है बस इस बात को जो लोग स्वीकार कर लेते हैं वह बहुत आगे निकल जाते हैं उन्हीं में से रतन टाटा, ऐसे ही शख्स थे जिन्हें उनके रहते और जाने के बाद भी उतने ही सम्मान से याद किया जाता है और किया जाता रहेगा क्योंकि जो लोग अपनी जिंदगी सिर्फ अपने लिए नहीं जीते वह कहीं आगे निकल जाते हैं कालजयी हो जाते हैं अमर हो जाते ह...

Sangh and Indian Muslim

Image
 संघ और भारतीय मुसलमान : सिर्फ़ राजनीतिक दृष्टि अक्सर सच्चाई को धुँधला कर देती है। इसलिए कि वह पक्षधरता से अनुप्राणित होती है। वह तटस्थता से हर पहलू नहीं देखती। उदाहरण के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद और मदरसे जाने की घटना को सोशल मीडिया पर जिस तरह राहुल गाँधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा का सीधा नतीजा कहा गया, वह इच्छापूर्ति ज़्यादा है, यथार्थ कम। सोशल मीडिया के विद्वान यह भूल गए कि संघ का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पहले से है जिसमें कई रंग के मुस्लिम हैं। संघ ने अब बड़े पैमाने पर नामी-गिरामी मुस्लिम चेहरों से सम्पर्क करने का इरादा किया है, यह मोहन भागवत के प्रयत्न से मालूम होता है। इसीलिए कई बड़े मुस्लिम बुद्धिजीवियों से सरसंघचालक की मुलाकात हुई जिसे इच्छापूर्ति वाले सोशल मीडिया के ज्ञानियों ने अनदेखा किया।  हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, उसमें केवल स्थानीय घटनाएँ प्रभावित नहीं करतीं। अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों से आँख मूँदकर संकीर्ण राजनीतिक पक्षधरता तो दिखायी जा सकती है, सच्चाई के आसपास नहीं पहुँचा जा सकता। कल ही इंडियन एक्सप्रेस में बद्री नारायण का लेख प्रकाशित हुआ था कि राहुल जिस धारणा ...