Posts

Showing posts with the label संवाद

Pahalgam terror attack

Image
Narrative War Social network पर धंधा करने वाले तमाम बेहद बीमार लोग जिनकी बीमारी लगातार गम्भीर होती जा रही है और मोदी को लेकर जो अवसाद है अब ईलाज लायक भी नहीं रह गया है और ए लगभग कोमा में पहुंच चुके लोग कुछ देखने समझने में सक्षम नहीं रह गये हैं और एक ही बात 2014 से दुहरा रहे हैं और यह मोदी का तीसरा कार्यकाल है, इसका इन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि इनकी कोशिशों के बाद भी यह आदमी सत्ता में कैसे बना हुआ है, लोकतंत्र में विरोध लोकतंत्र का स्वाभाविक गुण है परन्तु नफरत ... हमारे यहां कुछ समुदाय और कथित स्वघोषित बुद्धिजीवी भाजपा, मोदी, संघ के जैसे जन्मजात शत्रु हैं और वह इस दुनिया में इनसे नफरत करने के लिए ही रह रहे हैं नहीं तो कबका ... खैर कौन यह हम सभी लोग जानते हैं उनको हर वक्त मीडिया में रोते हुए हम कब से देख रहे हैं और उनका समस्त ज्ञान किसी एक जगह आकर अटक गया है और शायद इसी कारण लगातार एक ही बात न जाने कब से दुहरा रहे हैं फिलहाल इनके 2029 तक स्वस्थ होने की कोई उम्मीद नहीं है। वैसे यह सारा खेल खास toolkit के माध्यम से किसी खास narrative के निर्माण में अपनी प्रतिभा का पूरा इस्ते...

TATA

Image
 रतन टाटा जी को श्रद्धांजली  आने जाने का अंतहीन सिलसिला कुछ भी किसी के बगैर रुकता नहीं है सब जैसे था वैसे ही चलता रहता है अगर कोई यह सोचता है कि उसके बगैर दुनिया ठहर जाएगी तो उसे मालूम होना चाहिए कि उसके बगैर भी दुनिया चल रही थी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी हो सकता है और बेहतर होगी या और बदतर होगी यह भला किसे मालूम है कि कब क्या कहां कैसे होगा बस हमको कोशिश करते रहना हैं और चीजें जैसे होनी चाहिए वैसी ही होती रहें, यह और है कि हमें लगता है कि वह ठीक नहीं है पर यह हमारी अपनी व्यक्तिगत धारणा है कि हम चाहते हैं कि कोई चीज कैसी रहे मेरे अनुकूल रहे मैं जैसा चाहता हूं वैसा रहे पर यह मुमकिन नहीं है उसका होना अपने आप में एक स्वतंत्र तरीके से होना है जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं हो सकता है बस इस बात को जो लोग स्वीकार कर लेते हैं वह बहुत आगे निकल जाते हैं उन्हीं में से रतन टाटा, ऐसे ही शख्स थे जिन्हें उनके रहते और जाने के बाद भी उतने ही सम्मान से याद किया जाता है और किया जाता रहेगा क्योंकि जो लोग अपनी जिंदगी सिर्फ अपने लिए नहीं जीते वह कहीं आगे निकल जाते हैं कालजयी हो जाते हैं अमर हो जाते ह...