इश्क ए एटीएम
हमारे इलाहाबादियों का एटीएम से प्यार बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक लड़कियों से जुडी वारदातें ही चटखारी खबरें बना करती थी. पर अब लगता एटीएम मशीन की वजह से यह बीते दिनों कि बात हो जाएगी. अल्लापुर के एटीएम अपहरण कि घटना ऐसी ही समझ में आती है, जहाँ इसे चाहने वाले रोज़-रोज़ चक्कर लगाने से तंग आकर उसे अपने घर ही उठा ले गए और इतने अच्छे से रखा है कि आज तक पुलिस को भनक नहीं लग पाई. इस प्यार में गुस्सा होना भी स्वाभाविक ही है, ऐसे में कभी-कभी एटीएम कार्ड की जगह हथौड़ा लेकर पहुँच जाते हैं और एटीएम की ढिठाई तो देखिए, इतनी पिटाई के बाद भी पैसे नहीं दिए. ऐसी ही एक घटना सिरसा की है, जहाँ पैसा न मिलने पर लोगों ने एटीएम के साथ जोर जबरदस्ती की, इससे बैंक कर्मी नाराज़ हो गए और एटीएम को बंद कर दिया. उनकी नाराज़गी एटीएम के चारों तरफ हर समय मडराने वाले लोगों से भी है की उनको कोई पूँछ ही नहीं रहा है. यह जलन होनी ही चाहिए, वैसे कहानी एक दम फ़िल्मी है, एटीएम अब भी अपनी शांत, ठंडी ताज़गी लिए मुस्कराती हुई किसी कोने में खडी है. जो हर हाल में वेलकम और थैंकयू जरूर कहती है. हम दुआ करते है की हमारे इलाह...