Posts

Showing posts from July, 2011

इश्क ए एटीएम

Image
हमारे इलाहाबादियों का एटीएम से प्यार बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक लड़कियों से जुडी वारदातें ही चटखारी खबरें बना करती थी. पर अब लगता एटीएम मशीन की वजह से यह बीते दिनों कि बात हो जाएगी. अल्लापुर के एटीएम अपहरण  कि घटना ऐसी ही समझ में आती है, जहाँ इसे चाहने वाले रोज़-रोज़ चक्कर लगाने से तंग आकर उसे अपने घर ही उठा ले गए और इतने अच्छे से रखा है कि आज तक पुलिस को भनक नहीं लग पाई. इस प्यार में गुस्सा होना भी स्वाभाविक ही है, ऐसे में कभी-कभी एटीएम कार्ड की जगह हथौड़ा लेकर पहुँच जाते हैं और एटीएम की ढिठाई तो देखिए, इतनी पिटाई के बाद भी पैसे नहीं दिए. ऐसी ही एक घटना सिरसा की है, जहाँ पैसा न मिलने पर लोगों ने एटीएम के साथ जोर जबरदस्ती की, इससे बैंक कर्मी नाराज़ हो गए और एटीएम को बंद कर दिया. उनकी नाराज़गी एटीएम के चारों तरफ हर समय मडराने वाले लोगों से भी है की उनको कोई पूँछ ही नहीं रहा है. यह जलन होनी ही चाहिए, वैसे कहानी एक दम फ़िल्मी है, एटीएम अब भी अपनी शांत, ठंडी ताज़गी लिए मुस्कराती हुई किसी कोने में खडी है. जो हर हाल में वेलकम और थैंकयू जरूर कहती है. हम दुआ करते है की हमारे इलाह...

another blast in mumbai

Image
आतंकवाद-   मानव सभ्यता की जघन्यतम खोज. जिसमे उन लोगों को निशाना बनाया जाता है. जिनकी कोई गलती नहीं होती, इसका शिकार वह आम आदमी होता है. जो मुश्किल से अपनी रोज़ी रोटी जुटा पाता है. यह आम आदमी हर वक़्त अपनी जान जोखिम में डाले रहता है. चाहे वह लोगों की सुरक्षा में लगा सामान्य पुलिस वाला हो या फिर सेना का जवान. वह यही आम आदमी होता है, जो हर जगह सबसे पहले गोली खाने भेजा जाता है. आज हम जिस तरह के वैश्विक समाज की रचना कर रहें हैं. वहां असुरक्षा की भावना दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसके लिए किसी देश, समुदाय या व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. बल्कि यह विश्व के गाँव बनने की प्रक्रिया में सामूहिक असफलता का परिणाम है. जहाँ ताकतवर सब कुछ अकेले ही हड़प लेना चाहता है और उसमे उत्तरदायित्व और जिम्मेदारी जैसी चीज़ों का कोई बोध नहीं है. ऐसे में हालात दिनों दिन ख़राब ही होंगे. चाहे कितनी भी बड़ी सेना तैयार कर लिया जाय और उसे आधुनिकतम हथियारों से लैस करके भी आतंकवाद की लड़ाई नहीं जीती जा सकती है. क्योंकि यह सारी व्यवस्था कुछ हथियार बंद आतकवादियों को ही मार सकती है और मरने-मारने ...