Posts

Showing posts from August, 2015

exclusive news

Image
एक आतंकी (जिन्दा) पकड़ा गया (sketch from The Hindu) पकडे‌ जाने के बाद भी वह लड़का काफी खुश नज़र आ रहा है , चलो ज़ान तो बची ही और अब मुफ्त में अपना प्रचार करने के लिए पोज़ देना है , सारे अखबारों में मुख्य पेज़ पर उसकी फोटो लगी भी है , भाई अपना काम तो हो गया , बाकी ए कैमरे कर डा‌लेंगे। क्या हम इन ना समझ बच्चों को महान आतंकवादी और ज़ेहादी कहना बंद करेंगे ? अति राष्ट्रवाद के चक्कर में इनकी अति आलोचना इन्हें एंटीहीरो की तरह प्रस्तुत करती है और टीवी और अखबारों मे पूरा दिन और पूरा पन्ना समर्पित कर दिया जाता है , कैसे-कैसे क्या-क्या हुआ , सब कुछ फिल्मी , रहस्य , रोमांच से भरपूर। अगर किसी ने दूसरा पक्ष उठाया वह अराष्ट्रीय , अदेशभक्त और गद्दार घोषित हो जाएगा। वैसे इनको बच्चा या लड़का कहना भी अच्छा तो नहीं माना जाएगा। फिर भी क्या हम ऐसे घरों की तश्वीर लोगों को दिखा सकते हैं कि ए कौन सी फैक्टरी , उसके माँ-बाप कैसे बेबस , बेकार या फिर शांनदार कलाकार हैं , जिनकी गलती या फिर समझदारी से आज़ ऐसा हथियार बन गया जो बिना सोचे समझे किसी पर भी गोली चला सकता है वह न बच्चों को पहचानता है न औरतों को , उसमे यह ज़ह...