nta ugc net result 2022
NET RESULT DECLAIRED यूजीसी नेट की परीक्षा इस बार एनटीए को कराने में काफी परेशानी हुई। पूरी परीक्षा के दौरान तमाम तकनीकी खामियां आती रही और कई बार परीक्षा पुनर्निर्धारित करना पड़ा, तमाम व्यवस्था के बाद भी इसे संभालना आसान नहीं है। यह परीक्षा साल में दो बार होती थी पर अब किसी तरीके से साल में एक बार कराई जा सक रही है, फ़िलहाल इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और फाइनल answer key की के साथ आप अपने परिणाम स्कोरकार्ड के साथ एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिसका लिंक नीचे शेयर कर रहे हैं⬇️⬇️ जैसा कि हर बार होता है। परीक्षा के तौर तरीके ओर परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में असंतोष होता ही है और इस बार कट ऑफ काफी ज्यादा गई है तो इसके पीछे परीक्षार्थी तमाम तरह की कमियां क्रो दोषी मान रहे हैं और आरोप तो यही भी लगा रहे हैं की पेपर आउट हुए, अब इसका कोई पुख्ता परिणाम तो नहीं है परन्तु परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक संस्थाओं पर ही है जो उन्हें बनाकर, बचाकर रखनी चाहिए क्योंकि सारी परीक्षाएं में इस तरह की विसंगतिया आए दिन एक आम बात हो...