obama-marketing
ओबामा ओबामा का हम लोगों ने शानदार स्वागत किया और उन्होंने भी एक अच्छे मेहमान की तरह वह सब किया और कहा जो हम देखना और सुनना चाहते थे | एक अच्छे दुकानदार की यही क़ाबलियत होती है की वह अपने ग्राहक को कैसे भी खुश करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा ले और उसमे कम से कम कीमत पर खरीदने और अधिक से अधिक कीमत पर बेचने की महान योग्यता तो होनी ही चाहिए | क्योकि बाज़ार का यही नियम है | ओबामा के समस्त देशों की यात्राएं इसी खरीद और बिक्री के कुशल प्रबंधन की कोशिश है, जहाँ वह अमेरिका के लिए एक बड़े बाज़ार और रोज़गार की संभावनाएं तलाश रहे हैं | भारत आज दुनिया की जरूरत है और अमेरिका को भी भारत चाहिए | जिसमे संपन्न होता मध्य वर्ग जो जो बहुत बड़े बाज़ार का सृजन करता है ,साथ ही हमारी मजबूत होती अर्थ ब्यवस्था ,जो प्रतिस्पर्धा का डर छोड़ चुकी है और अपनी काबलियत से दुनिया में अपनी पहचान बना रही है | यह पहचान और ताकत ही हमारी तरफ दुनिया को देखने के लिए मजबूर कर रही है |...