Joker | जोकर
🤹♂️ Circus सर्कस का सबसे पसंदीदा पात्र जोकर होता है, जिसे सबसे जयादा बच्चे पसंद करते हैं और उसके उछल-कूद पर खूब तालियाँ बजाते है। उसका मकसद कैसे भी लोगो का मनोरंजन करना और भीड़ को बनाए रखना है। सर्कस को सफल बनाने के लिए यह भीड़ बहुत जरूरी है और ऐसे ही जोकर अपनी प्रासंगिगता बनाये रखता है। बच्चे बार-बार जोकर देखने की जिद पर अड़े हुए हैं। जगह और नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता अब यह जोकर सर्कस के बहार आ चूका है, वह कथित धर्म गुरु, नेता और भी न जाने कितने भेष धारण कर चुका है। बच्चे हैं की अब भी उसे वही सर्कस वाला जोकर समझ रहें हैं जबकि वह हजारों करोड़ का मालिक बन चुका है और एक साथ में ढेरों सर्कस भी चला रहा है और भीड़ को अपनी अंगुली पर नचा रहा है। जबकि भीड़ अब भी उसे वही अपना पुराना वाला जोकर ही मान रही है। 🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹 ⏩मेरा गाँव ⏩to Intellectuals ⏩citizenship ⏩JNU/CAA/NRC ⏩Harishnakr Parsai ⏩Swastik ********************...