Posts

हर-हर महादेव | Har Har Mahadev

Image
हर हर महादेव  शिवलिंग को गुप्तांग की संज्ञा कैसे दी और अब हम  हिन्दू खुद शिवलिंग को शिव् भगवान का गुप्तांग समझने लगे हे और दूसरे हिन्दुओ को भी ये गलत जानकारी देने लगे हे। प्रकृति से शिवलिंग का क्या संबंध है ..? जाने शिवलिंग का वास्तविक अर्थ क्या है और कैसे इसका गलत अर्थ निकालकर हिन्दुओं को भ्रमित किया...?? कुछ लोग शिवलिंग की पूजा की आलोचना करते हैं..। छोटे छोटे बच्चों को बताते हैं कि हिन्दू लोग लिंग और योनी की पूजा करते हैं । मूर्खों को संस्कृत का ज्ञान नहीं होता है..और अपने छोटे'छोटे बच्चों को हिन्दुओं के प्रति नफ़रत पैदा करके उनको आतंकी बना देते हैं।संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है । इसे देववाणी भी कहा जाता है। *लिंग* लिंग का अर्थ संस्कृत में चिन्ह, प्रतीक होता है… जबकी जनर्नेद्रीय को संस्कृत मे शिशिन कहा जाता है। *शिवलिंग* >शिवलिंग का अर्थ हुआ शिव का प्रतीक…. >पुरुषलिंग का अर्थ हुआ पुरुष का प्रतीक इसी प्रकार स्त्रीलिंग का अर्थ हुआ स्त्री का प्रतीक और नपुंसकलिंग का अर्थ हुआ नपुंसक का प्रतीक। अब यदि जो लोग पुरुष लिंग को मनुष्य की जनेन्द्र...

be alert

Image
सावधान... सावधान.. alert .  alert हमारे एक मित्र देर रात कहीं से आ रहे थे और उस auto में ही बैठे जिसमें पहले से कुछ लोग बैठे थे, पर जैसे ही सूनसान अंधेरी जगह मिली उनसे हाथापाई शुरू हो गयी और उन्हें बुरी तरह मारपीट कर सारा सामान छीन लिया गया, यह काम वही लोग कर रहे थे, जो auto में पहले से मौजूद थे, जो सहयात्री होने का नाटक कर रहे थे। ऐसे में उनके लिए किसी प्रकार का प्रतिरोध कर पाना संभव नहीं था, वो driver सहित पाँच लोग थे और उनके पास हथियार भी था। वो करते भी क्या?? यही कहते रहे ... सब ले लो मारो पीटो मत...।          बस शुक्र मनाइए किसी तरह बच गए और पूरे दो घंटे पैदल चलने के बाद घर पहुँचे... रास्ते में किसी ने कोई मदद नहीं की, कपड़े तार-तार हो गए थे। अब पुलिस ... इलाज बाकी जो होता है सब हो रहा है।    इस पूरी घटना में जगह और व्यक्ति का जिक्र नहीं कर रहा हूँ तो इसका मूल कारण यह है कि यह कहीं भी और किसी के भी साथ हो सकता है और इसको कोई भी सरकार या व्यवस्था नहीं रोक सकती, अपराध होंगे क्योंकि शातिर अपराधी, तमाम तरह के नशेड़ी भी इसी...