Posts

sorry! sorry!

Image
हमारे शहर में भी आए दिन कमाल होता रहता है. भगवान के तुल्य माने जाने वाले डाक्टरों ने दो लावारिस मरीजों को न केवल अस्पताल से बल्कि शहर से बहार फेक ही दिया था. कुछ लोगों की जागरूकता और संवेदनशीलता से फ़िलहाल यह मामला किसी और अंत से बच गया. इस खबर को पढ़कर दुःख तो हुआ ही, पर उससे कहीं ज्यादा शर्म आई कि हम किस हद तक गिर चुके हैं और इंसान कहलाने लायक बचे भी हैं या नहीं? कैसे ? क्यों ? मै नहीं ? जैसी चीज़ें हम सदैव रचते रहते है और खुद की आवाज़ को अनसुनी करते रहते हैं. यह शर्म मुझे अपने डाक्टर भाइयों से ही नहीं बल्कि किसी न किसी रूप में पुलिस, प्रशासन, वकील, छात्र सभी लोगों के लिए आती है. जो अपनी संवेदनहीनता का प्रदर्शन आए दिन करते रहते हैं. बस मौका मिलने पर हम दूसरे को भला बुरा कहकर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेते हैं.     🌹🌹❤️❤️❤️🙏🙏🙏❤️🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 ***************** my facebook page  *************** *********** facebook profile  ************ *************** ********************************* my Youtube channels  ************** 👇👇👇 ***...

इश्क ए एटीएम

Image
हमारे इलाहाबादियों का एटीएम से प्यार बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक लड़कियों से जुडी वारदातें ही चटखारी खबरें बना करती थी. पर अब लगता एटीएम मशीन की वजह से यह बीते दिनों कि बात हो जाएगी. अल्लापुर के एटीएम अपहरण  कि घटना ऐसी ही समझ में आती है, जहाँ इसे चाहने वाले रोज़-रोज़ चक्कर लगाने से तंग आकर उसे अपने घर ही उठा ले गए और इतने अच्छे से रखा है कि आज तक पुलिस को भनक नहीं लग पाई. इस प्यार में गुस्सा होना भी स्वाभाविक ही है, ऐसे में कभी-कभी एटीएम कार्ड की जगह हथौड़ा लेकर पहुँच जाते हैं और एटीएम की ढिठाई तो देखिए, इतनी पिटाई के बाद भी पैसे नहीं दिए. ऐसी ही एक घटना सिरसा की है, जहाँ पैसा न मिलने पर लोगों ने एटीएम के साथ जोर जबरदस्ती की, इससे बैंक कर्मी नाराज़ हो गए और एटीएम को बंद कर दिया. उनकी नाराज़गी एटीएम के चारों तरफ हर समय मडराने वाले लोगों से भी है की उनको कोई पूँछ ही नहीं रहा है. यह जलन होनी ही चाहिए, वैसे कहानी एक दम फ़िल्मी है, एटीएम अब भी अपनी शांत, ठंडी ताज़गी लिए मुस्कराती हुई किसी कोने में खडी है. जो हर हाल में वेलकम और थैंकयू जरूर कहती है. हम दुआ करते है की हमारे इलाह...