जय सियाराम
ए किसकी व्याख्या है और कहाँ से प्राप्त हुई है, यह ठीक से पता नहीं है। फिलहाल facebook और what's app का ज्ञान कह सकते हैं, जो काफी रोचक है। मुझे लगा यह अच्छा और संग्रहणीय है, इसलिए इसे यहाँ C/P कर रहा हूँ। ️⚛️️⚛️️⚛️️⚛️️⚛️️⚛️️⚛️️ "!! माता कैकेयी ने भगवान राम जी के लिए चौदह वर्ष का ही वनवास क्यों माँगा था हमेशा के लिए क्यों नही माँगा ? दो वर का तात्पर्य ईश्वर और जीव के मिलन तथा सहयोग से है। जब कैकेयी ने दुर्वासा की सेवा की और उन्हे प्रसन्न किया तो उन्होने एक अंग (हाथ) को बज्र होने का वरदान दिया और कहा हे कैकेय कन्या ! भविष्य में तुम ही होगी जो जीव और ईश्वर को एक कर सकती हो। तब उसने पूछा कि यह कब होगा ? तब ऋषि ने कहा था कि देवासुर संग्राम में महाराज दशरथ की मदद करते समय काल प्रेरित हो कर दशरथ दो ही वरदान मांगने को कहेंगे पर तत्क्षण मत मांगना। ईश्वर तुम्हारी गोद में खेलेगा और तुम्हे प्रेरित करेगा।तब तुम्हारे स्वप्न पूरे होंगे और वरदान तब माँगना। उत्तर के प्रमाण हेतु कम्ब रामायण अवलोकन करें!!!!! पुनश्च, दश इंद्रिय और चार वृत्ति मिला के चौदह ही शुद्ध ह...