Posts

Ramcharitmanas

Image
ढोल गवांर सूद्र पसु नारी, सकल ताडना के अधिकारी। .... रामचरित मानस (सुंदर कांड) दोहा-58 काटेहिं पर कदरी फरइ कोटि जतन कोउ सींच। बिनय न मान खगेस सुनु डाटेहिं पइ नव नीच।। अर्थ- काकभुसुंडि जी कहते हैं - हे गरुड़ जी!  सुनिए चाहे कोई करोड़ों उपाय करके सींचे, पर केला तो काटने पर ही फलता है। नीच विनय से नहीं मानता, वह डांटने पर ही झुकता है अर्थात रास्ते पर आता है... ********* चोपाई - सभय सिंधु गहि पद प्रभु केरे,  छमहु नाथ सब अवगुन मेरे। गगन समीर अनल जल धरनी,  इन्ह कइ नाथ सहज जड़ करनी ।। 1।। अर्थ - समुद्र ने भयभीत होकर प्रभु के चरण पकड़ कर कहा -  हे नाथ मेरे सब अवगुण अर्थात दोष क्षमा कीजिए। हे नाथ! आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी इन सब की करनी स्वभाव से ही जड़ है.. ********** तव प्रेरित मायाँ उपजाए,  सृष्टि हेतु सब ग्रंथिन गाए। प्रभु आयसु जेहि जस अहई,  सो तेहि भाँति रहें सुख लहई ।। 2।। अर्थ - आप की प्रेरणा से माया ने इन्हें सृष्टि के लिए उत्पन्न किया है, सब ग्रंथों में यही गाया है जिसके लिए स्वामी की जैसी आज्ञा है वह उसी प्रकार से रहने में सुख पाता है.. ********* प्र...

nta ugc net result 2022

Image
  NET RESULT DECLAIRED यूजीसी नेट की परीक्षा इस बार एनटीए को कराने में काफी परेशानी हुई। पूरी परीक्षा के दौरान तमाम तकनीकी खामियां आती रही और कई बार परीक्षा पुनर्निर्धारित करना पड़ा, तमाम व्यवस्था के बाद भी इसे संभालना आसान नहीं है। यह परीक्षा साल में दो बार होती थी पर अब किसी तरीके से साल में एक बार कराई जा सक रही है, फ़िलहाल इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और फाइनल answer key   की के साथ आप अपने परिणाम स्कोरकार्ड के साथ एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं।   जिसका लिंक नीचे शेयर कर रहे हैं⬇️⬇️ जैसा कि हर बार होता है। परीक्षा के तौर तरीके ओर परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में असंतोष होता ही है और इस बार कट ऑफ काफी ज्यादा गई है तो इसके पीछे परीक्षार्थी तमाम तरह की कमियां क्रो दोषी मान रहे हैं और आरोप तो यही भी लगा रहे हैं की पेपर आउट हुए, अब इसका कोई पुख्ता परिणाम तो नहीं है परन्तु परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक संस्थाओं पर ही है जो उन्हें बनाकर, बचाकर रखनी चाहिए क्योंकि सारी परीक्षाएं में इस तरह की विसंगतिया आए दिन एक आम बात हो...