Etiquette with netiquette
अब शिष्टाचार और नैतिकता का social network की वजह से, थोड़ा सा विस्तार करने की जरूरत है क्योंकि हंसी, मजाक और व्यंग्य जैसी चीजें, ज्यादातर लोगों की समझ में नही आती और जातीय, धार्मिक आधार पर, कई लोग जरूरत से ज्यादा भावुक और जागरूक होने लग जाते हैं। पूरी बात और संदर्भ को जाने बिना, गाली गलौज शुरू हो जाती है। आइए ऐसे ही कुछ समझदार नेटियों (who always available on line) की चर्चा करते हैं- 1- किसी भी पोस्ट को फटा फट like करने वाले, भले उनकी समझ में कुछ न आए और उनका उससे दूर दूर तक कोई वास्ता न हो और अगर पोस्ट किसी महिला की हुई तो उसमें comment जरूर करेंगे और बेचारे hot के अलावा कोई शब्द जानते ही नहीं। जबकि इन महापुरुष का यहाँ, कहीं से कोई वास्ता नहीं होता। 2- इसके बाद C/P और share करने वाले होते हैं। वो उस फोटो, video की सच्चाई बिलकुल भी नहीं जानना चाहते कि किसका, कब का और कहाँ का है? फिर उस व्यक्ति की खासतौर पर महिला की अपनी निजता(privacy) होगी, जिसका आपको ध्यान रखना है। हो सकता कोई अपराध हुआ हो और आप उसे सार्व...