सब जगह जाम है
Traffic Jam आपका शहर में स्वागत है आजकल "जाम" हर शहर में भयानक रूप धारण कर चुका है इसका कारण क्या है? तो मानी हुई बात है कि हम संसाधनों का विकास उस तरह से नहीं कर पाए हैं जितनी हमारी जरूरतें हैं अब अगर इन जरूरतों के अनुकूल, संसाधन नहीं होंगे तो समस्या आएगी ही। गाड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, हर आदमी कार से चलना चाहता है पर यह गाड़ियां कहाँ चलेंगी और रूकेंगी? इस बात की फिक्र किसी को नहीं है, बस गाड़ियां खरीदते, बेचते रहो और बाजार फलता-फूलता रहे। सड़कों की हालत देखिए, हर तरफ भयानक मंजर ही नजर आता है, सब कुछ नाकाफी है। सड़क कितनी भी चौड़ी कर दी जाए, कितने भी फ्लाईओवर बना लिया जाएं लेकिन जाम तो जैसे एक शाश्वत सत्य बन गया है जितनी जगह मिलेगी उतना ही बड़ा जाम लगेगा। आइए देखते हैं इसके मूल कारण क्या हैं? तो पहला कारण है- अनुशासन की कमी, सड़कों पर आज भी हमें चलना नहीं आता, कोई भी यातायात के नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है और ज्यादातर लोग सड़क पर ऐसे चलते हैं जैसे किसी जंग पर निकले हों और यही मानसिकता समस्या की जड़ है। ...