Agnipath Scheme and Bharat ke Agniveer
अग्ननीपथ योजना अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों के निर्माण की जो शुरुआत की जा रही है उसमें तमाम तरह की नकारात्मक बातें चल रही हैं, हमारे देश में नकारात्मक लोगों की एक पूरी फौज है जो लोगों में सिर्फ कुंठा और हताशा भरने का काम करते हैं और किसी भी काम में उनको सिर्फ कमियां और बुराइयां ही दिखाई पड़ती हैं और इतनी बड़ी आबादी वाले देश में थोड़ी सी संख्या भी लाख नहीं करोड़ तक पहुँच जाती है और हर तरफ भीड़ नजर आने लगती है जबकि यह भीड़ एक - दो प्रतिशत भी नहीं रहती और मीडिया लगातार न केवल propaganda चलाता रहता है बल्कि गलत फहमी और खुश फहमी का लगातार शिकार होता रहता है। इसको हम चुनाव परिणामों में देख सकते हैं जहाँ भीड़ के बावजूद उनकी कोई निर्णायक भूमिका नहीं थी, वह तोड़ फोड़ और अराजकता फैलाने के ही काम आती है और किसी सकारात्मक बहस की कोई पहल नहीं होती। एक बात पर और गौर करने की आवश्यकता है कि आजकल मीडिया में तमाम तरह के मीम चलाए जाते हैं और इनके माध्यम से भी opinion maker अपने लक्षित समूह तक पहुँचते हैं। इसको आप stand up comedy, jokes, cartoons में देख सकते हैं। फिलहाल यह हिंसा और अ...