Posts

TATA

Image
 रतन टाटा जी को श्रद्धांजली  आने जाने का अंतहीन सिलसिला कुछ भी किसी के बगैर रुकता नहीं है सब जैसे था वैसे ही चलता रहता है अगर कोई यह सोचता है कि उसके बगैर दुनिया ठहर जाएगी तो उसे मालूम होना चाहिए कि उसके बगैर भी दुनिया चल रही थी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी हो सकता है और बेहतर होगी या और बदतर होगी यह भला किसे मालूम है कि कब क्या कहां कैसे होगा बस हमको कोशिश करते रहना हैं और चीजें जैसे होनी चाहिए वैसी ही होती रहें, यह और है कि हमें लगता है कि वह ठीक नहीं है पर यह हमारी अपनी व्यक्तिगत धारणा है कि हम चाहते हैं कि कोई चीज कैसी रहे मेरे अनुकूल रहे मैं जैसा चाहता हूं वैसा रहे पर यह मुमकिन नहीं है उसका होना अपने आप में एक स्वतंत्र तरीके से होना है जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं हो सकता है बस इस बात को जो लोग स्वीकार कर लेते हैं वह बहुत आगे निकल जाते हैं उन्हीं में से रतन टाटा, ऐसे ही शख्स थे जिन्हें उनके रहते और जाने के बाद भी उतने ही सम्मान से याद किया जाता है और किया जाता रहेगा क्योंकि जो लोग अपनी जिंदगी सिर्फ अपने लिए नहीं जीते वह कहीं आगे निकल जाते हैं कालजयी हो जाते हैं अमर हो जाते ह...

narrative war

Image
आइए अपना विमर्श गढ़ें  आइए राष्ट्रीय विमर्श में भागीदार बनें और भारत का विमर्श मजबूत करें। हम एक हैं और भारतीयता ही हमारी पहचान है।  इसके लिए हमें अपनी जानकारी सही करनी होगी और भारत के खिलाफ जो left, western, narrative इतने सालों में बनाया गया है और जाने-अनजाने हमने कब उसे स्वीकार कर लिया हमें पता ही नहीं चला और अब हमें ही इसे counter करना है वह भी बिना किसी सरकारी मदद के। इससे लड़ने का सबसे अच्छा तरीका, हम सबका एकल प्रयास है कि हम अपने स्तर पर जो कर सकते वह करें और अपनी बात एकदम शांति से आगे बढ़ाएं और इसके लिए हमारे बहुत से लोग अथक प्रयास कर रहे हैं... Social media का फायदा हमें भी उठाना है और राष्ट्रीय विमर्श के लिये काम कर रहे लोगों को आगे बढ़ाना है। मतलब इनकी पहुंच बढ़ानी है...  🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹💐💐🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹🌹❤️❤️🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹...