narrative war

आइए अपना विमर्श गढ़ें 

आइए राष्ट्रीय विमर्श में भागीदार बनें और भारत का विमर्श मजबूत करें। हम एक हैं और भारतीयता ही हमारी पहचान है। 

इसके लिए हमें अपनी जानकारी सही करनी होगी और भारत के खिलाफ जो left, western, narrative इतने सालों में बनाया गया है और जाने-अनजाने हमने कब उसे स्वीकार कर लिया हमें पता ही नहीं चला और अब हमें ही इसे counter करना है वह भी बिना किसी सरकारी मदद के। इससे लड़ने का सबसे अच्छा तरीका, हम सबका एकल प्रयास है कि हम अपने स्तर पर जो कर सकते वह करें और अपनी बात एकदम शांति से आगे बढ़ाएं और इसके लिए हमारे बहुत से लोग अथक प्रयास कर रहे हैं... Social media का फायदा हमें भी उठाना है और राष्ट्रीय विमर्श के लिये काम कर रहे लोगों को आगे बढ़ाना है। मतलब इनकी पहुंच बढ़ानी है... 

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹💐💐🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹🌹❤️❤️🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹

इन Youtube channels को जरूर subscribe करिए इससे आपको कोई घाटा नहीं होने वाला है ए सब लोग भारत की बात करते हैं और भारतीय सभ्यता, संस्कृति और पहचान पर जोर देते हैं और उसी के पक्ष में विचारधारा का निर्माण करने का काम करते हैं और भारत की विचारधारा का अर्थ मूलतः हिंदू विचारधारा ही होता है। यहां समस्या यह है कि हिंदू अपने comfort से अब भी बाहर निकलने को तैयार नहीं है, कुछ नहीं कर सकते तो जो यह मोबाइल जो हमारे हाथ में है उससे अपने ecosystem को मजबूत करने के लिए support करिए क्योंकि संख्या बल का साथ होना बहुत जरूरी है। 

इस बात पर गौर करिए कि जो मोदी से नफ़रत करने वाले  चैनल हैं उनको एक बड़े जातीय, धार्मिक समूह का खुला समर्थन क्यों और कैसे मिलने के कारण उनको करोड़ों में सब कुछ कैसे मिलता रहता है और उनकी ग़लत बातें भी सही जैसी लगने लग जाती हैं क्योंकि उसको लगातार उस समूह का बिना सोचे समझे समर्थन मिलता है और उनका ecosystem किसी भी narrative को अपने हिसाब से चला लेता है वहीं हम लोगों को ऐसा महसूस होता है कि हमारी वजह से इसको कहीं फायदा न हो जाए और इसी चक्कर उसे like subscribe तक नहीं करते। जबकि ढंग से कोई चैनल चलाना कोई आसान काम नहीं होता और बिना पैसे के यह हो भी नहीं सकता और भारत विरोधी चैनलों को अंदर बाहर हर जगह से अच्छा खासा पैसा मिलता रहता है। सोचने कि बात है कि अपने देश और सरकार के खिलाफ हर वक्त कोई क्यों इतना लगा हुआ है ।

फिलहाल इस बात को समझने कि आवश्यकता है और हमें अपने ecosystem को मजबूत करना होगा। यह काम सरकार नहीं कर सकती क्योंकि सरकार कि अपनी सीमाएं हैं और हम आजाद हैं बस अपनी बात आगे बढ़ानी है 

 तो इसकी शुरूआत अपने फोन से ही करना है बिना किसी लड़ाई, झगड़ा किए एकदम विनम्रता के साथ अपनी बात रखनी है और अपने लोगों को बोलिए इन चैनलों को promote करें और धैर्य के साथ इन्हें भी सुनिए और अपने लोगों को मजबूत बनाइए क्योंकि narrative की लड़ाई इसी digital platform पर हो रही जो धीरे-धीरे अपना असर बनाती है ....

आप भी ऐसे ही अन्य चैनल्स जैसे जैसे मिलते जाएं उनको भी इस सूची में शामिल करते जाइए और उन्हें आगे बढ़ाइए 

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 

 🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹





*************

**********


******







*****************
my facebook page 
***************

***********
facebook profile 
************

***************






*********************************
my Youtube channels 
**************
👇👇👇



**************************
my Bloggs
***************
👇👇👇👇👇



****************************





**********************

Comments

Post a Comment

अवलोकन

ब्राह्मणवाद -: Brahmnism

Swastika : स्वास्तिक

Ramcharitmanas

Message to Modi

अहं ब्रह्मास्मि

Jagjeet Singh | श्रद्धांजली-गजल सम्राट को

Manusmriti

New Goernment, new name | नई सरकार- नए नाम

वाद की राजनीति