भक्त
हमारे एक परम मित्र नया-नया मोदी जी से प्रभावित होना शुरू हुए हैं वैसे वो बहुत दिनों से मौके की तलाश में थे कि कोई उचित अवसर मिले और वो भी सिंधिया ही जाऐं। हालांकि राज्य सभा तो नहीं परन्तु भक्त मंडली की अमृत वाणी से स्वयं को अभिसिंचित करने का सौभाग्य उन्होंने हासिल कर लिया है।
बस निरंतर भक्तों की आलोचना करते रहने के कारण थोड़ा बहुत संकोच होना स्वाभाविक है उसी को दूर करना है इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम स्वयं को आलोचकों से विरत होना होता है और भक्ति साहित्य का रसास्वादन करना होता है। ऐसे ही धीरे-धीरे व्यक्ति कब एक चरम भक्त बन जाता है उसे इस बात का ज्ञान ही नहीं होता।
आइए इस प्रक्रिया का थोड़ा मनोविश्लेषण करें कि यह भक्त बनने का प्रथम चरण किस प्रकार होता है। जिसमें व्यक्ति आसानी से यह बात स्वीकार नहीं करता और उसे निरंतर खास तरह के चैनलों से विचारपान करना पड़ता है इसके पश्चात कुछ और दिखाई देना धीरे-धीरे स्वयं ही बंद हो जाता है और वह पूरी तरह मोदी मय होकर, मोदी चालीसा का पठ करने लग जाता है। शुरुआत में किसी और से अपने बारे में यह सुनना, स्वयं के ज्ञान और समझ पर प्रश्न चिन्ह जैसा महसूस होता है, पर शीघ्र ही आदत पड़ जाती है क्योंकि आप भक्तों की भजन मंडली में शामिल हो चुके होते हैं और एक जिम्मेदार देशभक्त होने का अप्रतिम सुख प्राप्त करने लग जाते है।
देवता ने इस महान अवसर के माध्यम से अपने नवभक्तों को अपनी तरफ आने के लिए सम्मानित, प्रतीक्षित अवसर उपलब्ध करा दिया है और इस mega offer का फायदा उठाना लाजिम है,
हम देख रहे हैं,
और अब कितना देखेंगे,
तख्त के कौन काबिल है,
ए जनता फैसला करती है,
सत्ता पर जो काबिज हैं,
उसे हुक्मरान कहते हैं,
जनता बस एक दिन,
शासन करती है,
जिस दिन वोट,
देने निकलती है,
बाकी समय,
घुटघुट कर जीती है,
पिसती-मरती रहती है
तब भी झंडा थामे,
जिंदाबाद करती है,
अब उसके रंग का,
पता नहीं चलता है,
नेता उसका अब तो,
मालिक बन बैठा है,
झंडे से मतलब नहीं है,
उसने हर हाथ में,
डंडा दे रखा है,
ए लोकतंत्र का रक्षक है,
इससे सब डरते हैं,
अभी-अभी चौराहे से,
एक रैली निकाली है,
सबसे ज्यादा इनकी,
वहीं भागीदारी है,
जहाँ अंग्रेजी-देसी है,
लोकतंत्र की ताकत देखो,
कल दूसरे पार्टी,
की बारी है,
जिसकी पूरी जिम्मेदारी,
इन्हें ही निभानी है
#rajhansraju
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹
*****************
my facebook page
***************
***********
facebook profile
************
***************
*********************************
my Youtube channels
**************
👇👇👇
**************************
my Bloggs
***************
👇👇👇👇👇
****************************
**********************
Comments
Post a Comment