Bharat Band

भारत बंद है

अब सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि Supreme Court कई वर्षों से लटके किसी मामले पर कोई फैसला न दे बस उन्हें लटकाए रखे क्यों कि फैसला जब भी आएगा, कुछ लोगों के खिलाफ तो जाएगा ही। वह फैसला कितना भी तार्किक और न्याय संगत क्यों न हो। तो कुछ मामले इस तरह हैं-
1- राम मंदिर
2-SC/ST में Creamy layer
3- कश्मीर वाला Art-370 और 35-A
4-हलाला, बहुविवाह
5-समलैंगिकता
...
...
फिलहाल अभी इतने से ही काम चला लीजिए और आपको भी जो याद आ रहा हो उसको भी समझ लीजिए कि इन मुद्दों पर क्या और कैसे निर्णय होना चाहिए। फिलहाल अपनी जाति और एजेंडे के हिसाब से भारत को बंद करने और बंधक बनाने की पूरी छूट है क्योंकि हम सब लोग पीड़ित हैं(जैसा कि सभी लोगों को लगता है) और मानसिक रूप से गुलाम भी हैं, इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए।
     भाई यही कारण है कि हमें कोई भी, कैसा भी झंडा पकड़ा सकता है और कुछ भी समझा सकता है। वैसे भी हमें खुद पढ़ना, लिखना, देखना, सुनना, समझना तो आता नहीं है। साथ ही अपना घर जलाने और अपने निरीह, निर्बल लोगों को (बंद और तोड़फोड़ के शिकार यही लोग होते हैं, जिन्हें पता ही नहीं होता कि मामला क्या है?) प्रताड़ित करने में जो मजा आता है, भला उस सुख से अपने को कैसे वंचिते करें। आइए गर्व से कहें कि हम फलां जाति के हैं और सबसे बड़े गुंडे हमी हैं।
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹






*****************
my facebook page 
***************

***********
facebook profile 
************

**************

*********************************
my Youtube channels 
**************
👇👇👇



**************************
my Bloggs
***************
👇👇👇👇👇



****************************





**********************

Comments

  1. भाई यही कारण है कि हमें कोई भी, कैसा भी झंडा पकड़ा सकता है और कुछ भी समझा सकता है। वैसे भी हमें खुद पढ़ना, लिखना, देखना, सुनना, समझना तो आता नहीं है। साथ ही अपना घर जलाने और अपने निरीह, निर्बल लोगों को (बंद और तोड़फोड़ के शिकार यही लोग होते हैं, जिन्हें पता ही नहीं होता कि मामला क्या है?) प्रताड़ित करने में जो मजा आता है, भला उस सुख से अपने को कैसे वंचिते करें। आइए गर्व से कहें कि हम फलां जाति के हैं और सबसे बड़े गुंडे हमी हैं।
    🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

अवलोकन

Brahmnism

I'm free

Ramcharitmanas

Swastika

we the Indian

Message to Modi

RSS

anna to baba ramdev

My village

Beghar Gay