UPPSC Examas and results | a salute to fighters

UP PCS And UPSC


हमारे यहाँ उ.प्र. मे भी प्रतोयोगी छात्र आयोग और सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं और इस संघर्ष का समाचार
, अखबारों में अति स्थानिय हो जाने के  कारण इलाहाबाद से बाहर निकल हि नहीं पा रही थी वो तो सोसल नेटवर्क की वजह से बात और लडा‌ई कुछ हद तक लोगों तक पहुँची पर आज़ भी यह दिल्ली वाले कथित राष्ट्रीय मीडिया के लिए कोई शानदार इवेंट नहीं बन पाया है क्योकि जब तक, राजनीतिक दल एक दूसरे को गरियाने कि नूराकुश्ती न खेले, टीवी पर मज़ा नहीं आता या तो मौते हों नहीं तो फिल्मी ग्लैमर वाला सेंसेशन तो क्रीएट होना ही चाहिए नहीं तो अच्छी न्यूज़ कहाँ बनती है.. और प्रतियोगी छात्र ठहरे  डरपोक (जोकि हर समझदार आदमी होता है) उन्होंने  न तो पटरियाँ उखाडी‌ और न ही जाति के आधार पर संगठित होकर सरकार बनाने बिगाडने का खेल ही खेल पा रहे हैं ले दे के एकमात्र सहारा कोर्ट का है फिर यहाँ की फीस सुनकर ही आदमी हिम्मत छोड़ दे अब तो ऐक्टीविस्ट भी मोटा आसामी ही सकता है या फिर उसे लड़ने के लिए भी अच्छी स्पोंसर मिली हो नहीं तो आपके खिलाफ कोई रोहतगी या सोराबज़ी खड़ा होगा फिर क्या फैसला होगा.....??? अब कम से कम सिब्बल या जेतली का खर्चा उठाने की औकत तो होनी ही चहिए, क्योंकि ए अपने पेशे के प्रति समर्पित प्रोफेशनल लोग हैं, जो अपनी फीस और काम से कोई समझौता नहीं करते, अब भाई इतने बडे‌ लोगों और उनके वसूलों पर भला किसकी हिम्मत है कि उँगली उठाए (वैसा इनका नाम लेने या कुछ कहने से पहले क्षमा माँग लेनी चहिए और मै इस बात के लिए खेद प्रकट करता हूँ कि मेरे पास ऐसा कहने का अनुभव और सबूत नहीं है)। वैसे कोर्ट की कहानी वही तारीख पर तारीख अगर आपको मुकदमा लडना, लड़ाना आता है तो दस बारह साल के मुकदमे के बाद आपको कुछ घंटो में बरी होने जैसी जमानत मिल सकती है।
फिर आगे आपको ही सबूत भी तो इकठ्ठा करना है, वो भी सरकार के खिलाफ (सांसदों, विधायकों, बड़े अधिकारियों के खिलाफ ..मज़ाक ही लगता है) हश्र क्या होगा, कहने की जरूरत नहीं है। ले दे के फिर उसी अच्छी-बुरी मीडि‌या के पास आना पड़ता है, अखिर जाँए तो जाँए कँहा? वहाँ भी पेड़ न्यूज..लेकिन फिर भी लड़ना तो पड़ता ही है जिसके बिना कुछ नहीं होता और अगर कुछ बदलता है तो इन्हीं लड़ने वालों की वज़ह से, तो हमारा सलाम उन लड़ाकों को जो अपनी परवाह किए बिना कुछ अच्छा करने के लिए ताकतवर लोगों और व्यवस्था के खिलाफ खड़े है और लगातार लड़ रहे हैं..   
🌹🌹🌹❤️❤️🙏🙏🙏❤️🌹🌹
🌹❤️❤️🙏🙏🙏🌹🌹











*****************
my facebook page 
***************

***********
facebook profile 
************

***************






*********************************
my Youtube channels 
**************
👇👇👇



**************************
my Bloggs
***************
👇👇👇👇👇



****************************





**********************

(34)

Comments

अवलोकन

ब्राह्मणवाद : Brahmnism

Ramcharitmanas

Swastika : स्वास्तिक

Message to Modi

अहं ब्रह्मास्मि

narrative war

Jagjeet Singh | श्रद्धांजली-गजल सम्राट को

Manusmriti

Women reservation bill

वाद की राजनीति