Narendra Modi Prime Minister of india | ModiLine

वर्तमान में हम भारत के लोग वैचारिक शून्यता की ओर अग्रसर हैं क्योंकि हमारा समस्त विमर्श Modi line के इस तरफ या फिर उस तरफ सिमट कर रह गया है। हम समर्थक थे, इसलिये समर्थक हैं। हम विरोधी थे, इसलिए विरोधी हैं। हमारे समर्थन या विरोध, दोनों का कारण, मोदी ने किया है, इसलिये करते हैं, पर आकर सिमट गया है। 
    चाहे तो लोगों के बातों और विचारों को देख लीजिए। वो हमेशा से एक जैसी ही बात कर रहे हैं। वह समर्थक हो या विरोधी, समर्थक के लिए सब सही है, वहीं विरोधी के लिए सब गलत है ..
   सोचिए क्या ऐसा संभव है कि कुछ भी लगातार सही या फिर लगातार गलत हो रहा हो। हमारे कथित विद्वान और बड़े विचारक जो लगातार अखबारों में छप रहे होते हैं या फिर टीवी या मीडिया के दूसरे माध्यमों में दिख रहे होते हैं। वो आमतौर पर इस मोदी लाईन को मजबूत कर रहे हैं और वह भी एकदम लोकतांत्रिक तरीके से, आप गौर करिए, किसी भी तरफ का आदमी अपनी साइड चेंज नहीं करता। वह पूरी वफादारी से अपने साइड का बचाव करता है और इन महाज्ञानियों का सही-गलत का दिव्य प्रस्तुतिकरण आम जन को वास्तविकता से कोसों दूर ले जाता है और पहले से भक्त राग में डूबा वह बाहर निकलने की सारी उम्मीद निरंतर ध्वस्त करता चला जाता है। ऐसे ही भक्त  अपने भक्ति रस का पान करते हुए दूसरी तरफ के भक्तों को तिरस्कृत, विकृत, असामाजिक, अमर्यादित सिद्ध करता हुआ पूरी आत्ममुग्धता के साथ घनघोर स्वघोष करता हुआ, अराजकता की किसी हद तक जा सकता है और मजेदार बात यह है कि वह सदा बेचारा बना रहता है और इस बेचारगी के क्या कहने... भाई सहानुभूति पाते रहने का अपना ही मजा है। चलिए कोई बात नहीं... आप चाहे जिस तरफ हों, लेकिन दोस्त हर तरफ बनाए रखिए... पता नहीं...
      हाँ सबसे महत्वपूर्ण बात, थोड़ा इतिहास, भूगोल, दर्शन, मनोविज्ञान और साथ में अच्छा साहित्य, कहने का सिर्फ इतना मतलब है कि पढ़िए जरूर। इस Facebook, what's app.... के अलावा जिन्हें छू सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, मतलब किताबों की महक और स्पर्श, जिन्हें हम महसूस कर सकें, उनसे मिलते रहिए 
#rajhansraju
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹

 































































**********************



Comments

अवलोकन

ब्राह्मणवाद -: Brahmnism

Swastika : स्वास्तिक

Ramcharitmanas

अहं ब्रह्मास्मि

Jagjeet Singh | श्रद्धांजली-गजल सम्राट को

New Goernment, new name | नई सरकार- नए नाम

वाद की राजनीति

Manusmriti

लोकतंत्र जिंदाबाद

कौन जीता? कौन हारा?