New Reservation
#reservation
वह सही-गलत का शोर तब तक करता रहा।
जब तक उसको गठरी में हिस्सा नहीं मिला।।
वह सही-गलत का शोर तब तक करता रहा।
जब तक उसको गठरी में हिस्सा नहीं मिला।।
खैर यहाँ सही तभी तक सही है जब तक वह मनमाफिक गलत का भागीदार न हो जाए और अपना हिस्सा मिलते ही उसका सुर बदल जाता है और बेचारा सच हमारा लोकतंत्र बन जाता है जो भीड़ तंत्र के Pressure groups के सामने महज vote bank बचाओ अभियान जैसा है। जहाँ सिर्फ़ vote का ही महत्व है कैसे किस कीमत पर, यह कोई सोचना समझना नहीं चाहता। यह किसी एक पार्टी या सरकार की बात नहीं है क्योंकि जो कुछ हो रहा है वह एक स्वीकार्य परंपरा रही है। अगर आपको किसी खास व्यक्ति या खास पार्टी में ही केवल दोष दिखाई देता है तो समझ लीजिए आप भी किसी खास जातीय, धार्मिक और वैचारिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं जिसमें सिर्फ़ selective truth दिखाई देता है। पूरे मीडिया विमर्श को देख लीजिये कि कौन सा media house पूरे घटना क्रम में कौन सा selective truth सामने रखता है जो गलत तो नहीं होता पर वह पूरा सच नहीं होता। वो अब एक तरीके से opinion making की marketing कर रहे हैं।
चलिए कुछ कथित पढ़े-लिखे लोगों की चर्चा करते हैं जो अब तक Unreserved को सवर्णों का कोटा कहते हैं और हद तो तब हो जाती जब संसद में भी यही कहकर लम्बे-लम्बे भाषण दिए जाते हैं। ए लोग Unreserved को आरक्षित कैसे कहने लग जाते हैं, यह आज तक समझ में नहीं आया। जबकि
Total available seats for any category is Quota + Unreserved
It doesn't matter you belong to ...
अब तो बड़ी जाति के लोग भी नहीं बोल सकते कि फलाने आरक्षण से चयनित हुए हैं। मतलब सारी अकड़ चली गई।
बेचारे सही गलत का मार्गदर्शन करते करते जैसे ही सरकारी लूट में हिस्सा मिला चुपचाप अपनी गठरी बांधी और चलते बने।
खैर इससे ज्यादा समस्या नहीं है क्योंकि इसमें हमारे देश की 95% आबादी आ जाएगी। मतलब ए ऐसा आरक्षण है जो सबको मिल जाएगा।
इसको आप गणित के उस जटिल अनसुलझे समीकरण की तरह समझ सकते हैं कि यदि एक भी वस्तु किसी को न दिया जाए तो वह सबको एक-एक मिल जाएगी.. समझ गये???
0/0=1...=?????
मतलब जो चीज है ही नहीं वह सबको दे दिया जाय। अब लेने वाला भी खुश और देने वाला भी.. फिर वही मतलब... सरकारी नौकरी जो आबादी के हिसाब से है ही नहीं और होगी भी नहीं.. तो अपनी-अपनी जाति पकड़ कर आइए आरक्षण राग आलापते हैं।
Total available seats for any category is Quota + Unreserved
It doesn't matter you belong to ...
अब तो बड़ी जाति के लोग भी नहीं बोल सकते कि फलाने आरक्षण से चयनित हुए हैं। मतलब सारी अकड़ चली गई।
बेचारे सही गलत का मार्गदर्शन करते करते जैसे ही सरकारी लूट में हिस्सा मिला चुपचाप अपनी गठरी बांधी और चलते बने।
खैर इससे ज्यादा समस्या नहीं है क्योंकि इसमें हमारे देश की 95% आबादी आ जाएगी। मतलब ए ऐसा आरक्षण है जो सबको मिल जाएगा।
इसको आप गणित के उस जटिल अनसुलझे समीकरण की तरह समझ सकते हैं कि यदि एक भी वस्तु किसी को न दिया जाए तो वह सबको एक-एक मिल जाएगी.. समझ गये???
0/0=1...=?????
मतलब जो चीज है ही नहीं वह सबको दे दिया जाय। अब लेने वाला भी खुश और देने वाला भी.. फिर वही मतलब... सरकारी नौकरी जो आबादी के हिसाब से है ही नहीं और होगी भी नहीं.. तो अपनी-अपनी जाति पकड़ कर आइए आरक्षण राग आलापते हैं।
#rajhansraju
ReplyDelete#DayaraTheCircle