Happy Valentine's Day
Happy Valentine's day
अरे..! ए कहने की तुम्हारी हिम्मत ..
अपनी सभ्यता, संस्कृति पर गर्व करने वाले तमाम लोगों को हर बार भारत की अखंडता, प्राचीनता, गौरव और उदारता बचाने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद। आप लोग न होते तो हम कब के मिट चुके होते, आपके अथक प्रयासों से सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा है और वो जो आप लोग हर मामले में खतरे वाला ऐंगल ले आते हैं, वह तो लाजवाब है, अब किसी को रोजी-रोटी नहीं चाहिए, भाई इतना बड़ा खतरा जो सामने है, आज तो valentine day से वीरता पूर्वक संघर्ष किया गया, जबकि कुछ ही समय पहले पद्मावती को पद्मावत बनाने के बाद भी, देश की सुरक्षा खातिर, उसे मन माफिक जगहों पर बंधक बनाए रखा, आगे अपने कार्य को कुशलता से सम्पादित करने के लिए, आप लोगों की जो private army है, वह काफी अच्छा काम कर रही है, ए भी सच है कि आपकी स्वाभिमान यात्राओं के बिना, इतने सारे news channel बेकार हो जाएंगे और फिर tv चैनलों पर जब आप लोग वीर रस में हुंकार भरते हैं तो उस वक्त आपका सारा ज्ञान और संस्कार आपका चरण वंदन करने लगता है, अब इससे ज्यादा हमारे नवयुवकों को क्या चाहिए, कौन किताबों में सर खपाए जब अंतिम सत्य का ज्ञान आप सब लोग इतनी तत्परता से कराने के लिए उपलब्ध हैं, भारत पुत्रों तुम धन्य हो और भारत माता को तुम पर नाज है...
Comments
Post a Comment